15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल नीलामी : झारखंड के विराट 1.90 करोड़ में बिके, धौनी को मानते हैं आदर्श

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के नीलामी में झारखंड के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दांव लगाया है. हैदराबाद ने इस युवा खिलाड़ी पर 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. विराट की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. झारखंड के रहने वाले विराट ने सैयद मुश्ताक […]

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के नीलामी में झारखंड के युवा खिलाड़ी विराट सिंह पर सनराइजर्स हैदराबाद ने दांव लगाया है. हैदराबाद ने इस युवा खिलाड़ी पर 1.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. विराट की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी.

झारखंड के रहने वाले विराट ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 10 पारियों में तीन अर्धशतक की मदद से 343 रन बनाए. इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 142.32 का था.

* धौनी को मानते हैं अपना आदर्श

विराट टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को अपना आदर्श मानते हैं. उन्‍होंने देवधर ट्रॉफी में इंडिया सी के लिए खेलते हुए इंडिया बी के खिलाफ 96 गेंदों में 76 रन की पारी खेली थी.

* जमशेदपुर के रहने वाले हैं विराट

विराट का पूरा नाम विराट विनोद सिंह है. उनका जन्‍म 8 दिसंबर 1997 में जमशेदपुर में हुआ था. उन्‍होंने अपना क्रिकेट कैरियर 2012-13 में विनो मांकड़ ट्रॉफी में झारखंड अंडर 19 टीम की ओर से किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें