आज ही के दिन कोहली ने लगाया था पहला वनडे शतक, जानिए ”विराट” बनने तक की पूरी कहानी
नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर 2009 को पहला वनडे शतक लगाया था. उन्होंने आज से 10 साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने […]
नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 24 दिसंबर 2009 को पहला वनडे शतक लगाया था. उन्होंने आज से 10 साल पहले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी नाबाद 150 रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली का पहला शतक इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल परिस्थितियों में ये पारी खेली थी.
श्रीलंका के खिलाफ लगाया था पहला शतक
दरअसल, तब भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरिज खेली जा रही थी. ईडन गार्डन में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने उपुल थरंगा के 118 रनों की पारी की बदौलत 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही. सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग 23 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
It was on December 24, 2009, when India skipper Virat Kohli registered his first century in the 50-over format of the game.
Read @ANI story | https://t.co/LwjJt1d0VT pic.twitter.com/E7gudGIdZk
— ANI Digital (@ani_digital) December 24, 2019
विराट कोहली और गौतम गंभीर की जोड़ी ने पारी को ना केवल संभाला बल्कि जीत की नींव भी रखी. दोनों ने 224 रनों की पार्टनरशिप की. इस मैच में विराट कोहली ने 107रन बनाए तो वहीं गौतम गंभीर ने 150 रनों की नाबाद पारी खेली. इनकी पारियों की मदद से भारतीय टीम श्रीलंका के ऊपर सात विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही.
विराट की कप्तानी में टीम इंडिया का कीर्तिमान
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ शतक से शुरुआत करने वाले विराट कोहली के खाते में इस समय 43 वनडे शतक हैं. उन्होंने इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में 1377 रन बनाए और इस साल वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं. यही नहीं, विराट कोहली इस साल पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं.
हाल ही में विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक और कीर्तिमान गढ़ा. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला 2-1 से जीती. इसके साथ ही भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10वीं वनडे सीरिज जीत ली.