22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 में कोहली के निशाने पर होंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए वर्ष 2020 काफी अहम है. नये वर्ष में मौजूदा दौर के ‘रन मशीन’ के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे. रोचक बात यह है कि इनमें से अधिकतर रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के नाम हैं. फास्टेस्ट 12 हजार वनडे रन विराट 233 पारियों में […]

भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए वर्ष 2020 काफी अहम है. नये वर्ष में मौजूदा दौर के ‘रन मशीन’ के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे. रोचक बात यह है कि इनमें से अधिकतर रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के नाम हैं.

फास्टेस्ट 12 हजार वनडे रन

विराट 233 पारियों में 11609 रन बना चुके हैं. सचिन के नाम 300 पारियों 12 हजार रन का रिकॉर्ड है.

घर में अधिक वनडे सेंचुरी

सचिन तेंडुलकर ने घरेलू मैदान में 20 शतक जड़ा, विराट 19 वनडे शतक लगा चुके हैं.

सबसे अधिक वनडे सेंचुरी

विराट वनडे में 43 सेंचुरी लगा चुके हैं, सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड 49 सेंचुरी के करीब हैं.

कप्तान : सबसे अधिक टेस्ट

कोहली ने 53 टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की है. धौनी के सबसे अधिक 60 मैचों में कप्तानी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. कोहली इससे सिर्फ सात मैच दूर हैं. इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से टेस्ट मैच खेलने हैं.

फास्टेस्ट 8 हजार टेस्ट रन सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है. उन्होंने 91 मैचों की 152 पारियों में इस मुकाम को पाया था. विराट 84 मैचों की 141 पारियों में 7202 रन बनाये हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं .

श्रीलंका सीरीज से कोहली करेंगे वर्ष की शुरुआत

तारीख भारत से मैच समय

5 जनवरी vs श्रीलंका, टी-20, गुवाहटी शाम 7 बजे

7 जनवरी vs श्रीलंका, टी-20, इंदौर शाम 7 बजे

10 जनवरी vs श्रीलंका, टी-20, पुणे शाम 7 बजे

14 जनवरी vs ऑस्ट्रेलिया, वनडे, मुंबई दोपहर 2 बजे

17 जनवरी vs ऑस्ट्रेलिया, वनडे, राजकोट दोपहर 2 बजे

19 जनवरी vs ऑस्ट्रेलिया, वनडे, पुणे दोपहर 2 बजे

24 जनवरी vs न्यूजीलैंड, टी-20, ऑकलैंड दोपहर 12.30 बजे

26 जनवरी vs न्यूजीलैंड, टी-20, ऑकलैंड दोपहर 12.30 बजे

29 जनवरी vs न्यूजीलैंड, टी-20, हैमिल्टन दोपहर 12.30 बजे

31 जनवरी vs न्यूजीलैंड, टी-20, वेलिंग्टन दोपहर 12.30 बजे

2 फरवरी vs न्यूजीलैंड, टी-20, माउंट मौंगानुई दोपहर 12.30 बजे

5 फरवरी vs न्यूजीलैंड, वनडे, हैमिल्टन सुबह 7.30 बजे

8 फरवरी vs न्यूजीलैंड, वनडे, ऑकलैंड सुबह 7.30 बजे

11 फरवरी vs न्यूजीलैंड, वनडे, माउंट मौंगानुई सुबह 7.30 बजे

21-25 फरवरी vs न्यूजीलैंड, टेस्ट, वेलिंग्टन सुबह 4 बजे

29 फरवरी, 4 मार्च vs न्यूजीलैंड, टेस्ट, क्राइस्टचर्च सुबह 4 बजे

12 मार्च vs द अफ्रीका, वनडे, धर्मशाला दोपहर 2 बजे

15 मार्च vs द अफ्रीका, वनडे, लखनऊ दोपहर 2 बजे

18 मार्च vs द अफ्रीका, वनडे, कोलकाता दोपहर 2 बजे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें