आइसीसी ने बोर्ड का अनुरोध ठुकराया

दुबई : भारत को एक और झटका देते हुए आइसीसी ने रवींद्र जडेजा से झडप के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार नहीं देने के न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील करने का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का अनुरोध ठुकरा दिया है. आइसीसी ने कहा कि वह फैसला लिये जाने के ढंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 4:51 AM

दुबई : भारत को एक और झटका देते हुए आइसीसी ने रवींद्र जडेजा से झडप के मामले में जेम्स एंडरसन को दोषी करार नहीं देने के न्यायिक आयुक्त के फैसले के खिलाफ अपील करने का भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड का अनुरोध ठुकरा दिया है. आइसीसी ने कहा कि वह फैसला लिये जाने के ढंग से संतुष्ट है. बीसीसीआइ ने मंगलवार को आइसीसी सीइओ डेव रिचर्डसन से न्यायिक आयुक्त गोर्डन लुईस के फैसले के खिलाफ अपील करने की गुजारिश की थी.

उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को पहले टेस्ट के दौरान हुई घटना के लिए आइसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी नहीं पाया था. आइसीसी ने एक बयान में कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इसकी पुष्टि करती है कि उसने गोर्डन लुईस के लिखित फैसले पर गौर किया है और वह इससे संतुष्ट है.

Next Article

Exit mobile version