रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैचः सेना ने महाराष्ट्र को पारी और 94 रन से रौंदा
नयी दिल्लीः सेना ने दिवेश पठानिया और सच्चिदानंद पांडे के पांच-पांच विकेट की मदद से रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में तीसरे दिन महाराष्ट्र पर पारी और 94 रन से जीत हासिल की. पहली पारी में महज 44 रन पर सिमटने वाली महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में सुबह पांच विकेट […]
नयी दिल्लीः सेना ने दिवेश पठानिया और सच्चिदानंद पांडे के पांच-पांच विकेट की मदद से रविवार को यहां रणजी ट्राफी ग्रुप सी मैच में तीसरे दिन महाराष्ट्र पर पारी और 94 रन से जीत हासिल की. पहली पारी में महज 44 रन पर सिमटने वाली महाराष्ट्र की टीम ने दूसरी पारी में सुबह पांच विकेट पर 93 रन से आगे खेलना शुरू किया.
लेकिन एक रन जुड़ने के बाद टीम ने नौशाद एस शेख (41) का विकेट गंवा दिया जब पांडे (56 रन देकर पांच विकेट) की गेंद उनके बल्ले को छूती हुई विकेटकीपर नकुल वर्मा के हाथों में समां गयी. सलामी बल्लेबाज मुर्तजा ट्रंकवाला शनिवार को रिटायर्ड हर्ट हो गये थे. वह क्रीज पर उतरे लेकिन लंबी पारी नहीं खेल सके और दो चौके लगाने के बाद नौ रन के निजी स्कोर पर पठानिया (49 रन देकर पांच विकेट) की गेंद का शिकार बने.
बीती रात 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे विशांत मोरे भी केवल तीन रन जोड़कर पांडे की गेंद पर बोल्ड हुए. निचले क्रम ने हालांकि थोड़ा जज्बा दिखाया लेकिन इसके बावजूद महाराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 48.1 ओवर में 147 रन पर सिट गयी. सेना ने इस तरह ग्रुप सी में दूसरी जीत दर्ज की और सात अंक अपनी झोली में डाले. सेना ने पहली पारी में 285 रन बनाये थे.