रणजी ट्रॉफी : साकेत की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने मिजोरम को हराया

पटना : मध्यम गति के गेंदबाज अभिजीत साकेत की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को यहां मिजोरम को छह विकेट से हराया. साकेत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर सात विकेट लिये जिससे बिहार ने तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली. पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2020 8:17 PM

पटना : मध्यम गति के गेंदबाज अभिजीत साकेत की शानदार गेंदबाजी से बिहार ने रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में रविवार को यहां मिजोरम को छह विकेट से हराया.

साकेत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर सात विकेट लिये जिससे बिहार ने तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली. पहली पारी में 378 रन बनाने वाली मिजोरम की टीम दूसरी पारी में 68 रन पर सिमट गयी.

इस तरह से बिहार को जीत के लिये 185 रन का लक्ष्य मिला. सलामी बल्लेबाज इंद्रजीत कुमार के नाबाद 98 और बाबुल कुमार के 61 रन की मदद से बिहार ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया.

उधर मांगलडोई में कम स्कोर वाले मैच में पुदुच्चेरी ने मेघालय को पांच विकेट से हराया. मैच में कोई भी टीम तिहरे अंक तक नहीं पहुंच पायी. मेघालय ने 65 और 63 रन बनाये जबकि पुदुच्चेरी पहली पारी में 80 रन ही बना पाया.

पुदुच्चेरी को 49 रन का लक्ष्य मिला जो उसने पांच विकेट खोकर हासिल कर दिया. पोरवोरिम में गोवा ने मणिपुर के खिलाफ पारी और 359 रन की बड़ी जीत दर्ज की. पहली पारी में 106 रन बनाने वाली मणिपुर की टीम दूसरी पारी में 88 रन पर ढेर हो गयी.

गोवा ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 553 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी. चंडीगढ़ ने अपने घरेलू मैदान पर नगालैंड के खिलाफ अपनी पहली पारी छह विकेट पर 400 रन बनाकर समाप्त घोषित की. उसकी तरफ से मनन वोहरा (121) और रमन बिश्नोई (100) ने शतक जमाये.

Next Article

Exit mobile version