अब इन दो क्रिकेटरों ने चार दिवसीय टेस्ट का किया विरोध
पुणे : भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने गुरुवार को टेस्ट मैचों के पांच दिन का बनाये रखने का समर्थन किया और कहा कि इसे चार दिनी करना लंबे प्रारूप के स्वरूप से छेड़छाड़ होगी. आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और हाल में पाकिस्तानी टीम को भी कोचिंग दे चुके […]
पुणे : भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव और श्रीलंकाई कोच मिकी आर्थर ने गुरुवार को टेस्ट मैचों के पांच दिन का बनाये रखने का समर्थन किया और कहा कि इसे चार दिनी करना लंबे प्रारूप के स्वरूप से छेड़छाड़ होगी.
आर्थर इससे पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और हाल में पाकिस्तानी टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. वह इस तरह आईसीसी क्रिकेट समिति के अपने साथी महेला जयवर्धने के साथ शामिल हो गये जिन्होंने पांच दिवसीय टेस्ट का समर्थन किया था. आर्थर ने शुक्रवार को होने वाले तीसरे टी20 से पहले यहां कहा, ‘देखिये, पांच दिवसीय क्रिकेट आगे बढ़ने का तरीका है.
टेस्ट क्रिकेट आपके सामने मानसिक, शारीरिक और तकनीकी रूप से चुनौती पेश करता है और काफी बार नतीजा पांचवें दिन आता है। हमने हाल में (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका) एक बहुत अच्छा टेस्ट मैच देखा जो पांचवें दिन खत्म हुआ.
उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि हम वित्तीय दबाव के बारे में बात कर सकते हैं और इसी तरह के अन्य बातें. मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट के मौजूदा स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. आप पांचवें दिन विकेट टूटते हुए देखना चाहते हो, आप ऐसी परिस्थितियां चाहते हों जहां बहुत अच्छे रोमांचक ड्रॉ मुकाबले हों.
कुलदीप को लगता है कि मौजूदा प्रारूप से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट को तरजीह दूंगा. टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों के लिये बना है और मैं इसमें कोई भी बदलाव नहीं देखना चाहूंगा. कोई चीज अगर ‘क्लासिक’ हो तो उसे ऐसे ही रहने देना चाहिए.
अनिल कुंबले की अगुआई वाली क्रिकेट समिति 27 से 31 मार्च तक दुबई में होने वाली आईसीसी बैठक के अगले दौर में चार दिवसीय टेस्ट प्रस्ताव पर चर्चा करेगी. महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी चार दिवसीय टेस्ट के विचार का विरोध किया था.