Loading election data...

टीम इंडिया के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर पुरस्कार

मुंबई : बीसीसीआइ ने रविवार को घोषणा की कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित पाली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें रविवार को यहां होने वाले बीसीसीआइ के सालाना पुरस्कार सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया जायेगा. हाल ही में बुमराह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2020 1:53 PM

मुंबई : बीसीसीआइ ने रविवार को घोषणा की कि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रतिष्ठित पाली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. उन्हें रविवार को यहां होने वाले बीसीसीआइ के सालाना पुरस्कार सम्मेलन में यह पुरस्कार दिया जायेगा.

हाल ही में बुमराह को अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया था. महिलाओं के वर्ग में पूनम यादव ने यह पुरस्कार हासिल किया और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का सम्मान दिया जायेगा. दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज बुमराह ने जनवरी, 2018 में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे के दौरान टेस्ट में पदार्पण किया और तब से उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन जारी है.

पूर्व भारतीय कप्तान के श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमश: कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार और महिलाओं के लिए बीसीसीआइ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया जायेगा. बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआइ पुरस्कार उम्र ग्रुप से सीनियर स्तर तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों तथा महान क्रिकेटरों को सम्मानित करने का हमारा तरीका है.’

Next Article

Exit mobile version