एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे शेन वार्न और रिकी पोंटिंग
मेलबर्न : महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न और रिकी पोंटिंग देश के जंगल में लगी आग के पीड़ितों की मदद के मद्देनजर धनराशि जुटाने के लिये आठ फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र चैरिटी मैच में स्टार सुसज्जित टीमों की कप्तानी करेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पुष्टि की कि यह आल-स्टार टी20 मैच बिग […]
मेलबर्न : महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न और रिकी पोंटिंग देश के जंगल में लगी आग के पीड़ितों की मदद के मद्देनजर धनराशि जुटाने के लिये आठ फरवरी को खेले जाने वाले एकमात्र चैरिटी मैच में स्टार सुसज्जित टीमों की कप्तानी करेंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पुष्टि की कि यह आल-स्टार टी20 मैच बिग बैश लीग के फाइनल से पहले खेला जायेगा. टीम में अन्य स्टार खिलाड़ियों में एडम गिलक्रिस्ट के अलावा जस्टिन लैंगर, ब्रेट ली, शेन वाटसन, एलेक्स ब्लैकवेल और माइकल क्लार्क भी शामिल होंगे.
महान खिलाड़ी स्टीव वॉ खेलेंगे नहीं लेकिन इसमें भूमिका अदा करेंगे. इसी दिन भारतीय महिला टीम टी20 विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस मैच के जरिये देश के जंगल में लगी विनाशकारी आग के शिकार लोगों के लिये धन राशि जुटायी जायेगी जो मेलबर्न या सिडनी में खेला जायेगा. वार्न ने अपनी ‘बैगी ग्रीन कैप’ की नीलामी से मिली 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर से ज्यादा की राशि राहत कोष में दी थी.