17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब पंत के फॉर्म को लेकर पूछे गये सवाल पर भड़के कोच राठौड़

मुंबई : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ लगता है कि मीडिया से हर बार बात करते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के उतार-चढ़ाव से भरे करियर पर सवालों का जवाब देते-देते परेशान हो गए हैं. बाइस साल के पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद हैं, […]

मुंबई : भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ लगता है कि मीडिया से हर बार बात करते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के उतार-चढ़ाव से भरे करियर पर सवालों का जवाब देते-देते परेशान हो गए हैं.

बाइस साल के पंत सीमित ओवरों के क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद हैं, लेकिन अब तक 15 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने सिर्फ 346 रन बनाए हैं. राठौड़ ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के बारे में हमने काफी बात की है और प्रत्येक प्रेस कांफ्रेंस में मुझसे उससे जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. वह अच्छा खिलाड़ी है.

इससे सभी सहमत हैं. उन्होंने कहा, वह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा है. पिछले कुछ समय में उसने उपयोगी पारियां खेली हैं. वह कड़ा अभ्यास कर रहा है इसलिए उम्मीद करते हैं कि वह अच्छे नतीजे देगा और अपने प्रदर्शन में निरंतरता लेकर आएगा.

राठौड़ ने तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर के बल्लेबाजी कौशल की भी सराहना करते हुए कहा कि वह निचले बल्लेबाजी क्रम में एक विकल्प है. ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ पुणे में तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उपयोगी पारियां खेली.

भारतीय कोच ने कहा, यह उसकी अपनी मेहनत है और मैंने इसमें कुछ नहीं किया. हम सभी को पता है कि वह बल्लेबाजी कर सकता है. पिछले कुछ मैचों में उसे यह दिखाने का मौका मिला कि वह क्या कर सकता है. इसलिए निचले कम में वह आपको शानदार विकल्प देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें