मुंबई : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ इस समय काफी चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक तसवीर पोस्ट की है.
तसवीर के साथ उन्होंने जो लिखा है, उसे समर्थक काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल कैफ ने सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी एक तसवीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला और लिखा, ‘भगवान कृष्ण के साथ मेरा सुदामा पल’.
My Sudama moment with lord Krishna @sachin_rt pic.twitter.com/qtOEqLTX1R
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 12, 2020
कैफ ने जैसे ही ये पोस्ट डाली लोगों की लाइक और कमेंट्स मिलने शुरू हो गये. कैफ की सचिन के प्रति सम्मान की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शानदार, आपकी आत्मीयता देखकर अच्छा लगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, दिग्गज के साथ आपकी नम्रता देखकर अच्छा लगा.
बता दें कैफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2018 में अलविदा कह दिया था. संन्यास लेने से पहले कैफ ने टीम इंडिया के लिए कई यादगार मैच खेले और कई जीत भी दर्ज किये. कैफ की नेटवेस्ट में मैच जीताऊ पारी भला कौन भूल सकता है. उन्होंने नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ विजयी पारी खेली थी.
hahhahah, अरे आप भी हमारे उत्तर प्रदेश की शान है, जब भी टॉप फील्डर का जिक्र होगा आप, रवींद्र जाडेजा और एकनाथ सोलकर top 3 होंगे
— Ravi Pratap Dubey 🇮🇳 (@ravipratapdubey) January 12, 2020
Love you brother kaif, u r such a humble human being, u are inspiring millions.
— Ashish Jain🇮🇳 (@jain851) January 12, 2020