पोंटिंग की भविष्यवाणी, भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हरा देगा ऑस्ट्रेलिया

मुंबई : रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत हिसाब बराबर करने को बेताब होगा, लेकिन आत्मविश्वास से भरा ऑस्ट्रेलिया मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला 2-1 से जीतेगा. घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद आरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी है. घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 4:20 PM

मुंबई : रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत हिसाब बराबर करने को बेताब होगा, लेकिन आत्मविश्वास से भरा ऑस्ट्रेलिया मंगलवार से यहां शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला 2-1 से जीतेगा.

घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के बाद आरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम आत्मविश्वास से भरी है. घरेलू सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ शृंखलाएं जीती. दूसरी तरफ भारत पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 2-3 से मिली हार कार बदला चुकता करने को बेताब होगा.

ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रहे ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए. जब एक प्रशंसक ने एकदिवसीय शृंखला के नतीजे की भविष्यवाणी करने को कहा तो पोंटिंग ने कहा कि उनका देश शृंखला जीतेगा.

पोंटिंग ने ट्वीट किया, विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट के शानदार सत्र के बाद ऑस्ट्रेलिया आत्मविश्वास से भरा है लेकिन भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला की हार का बदला चुकता करने को बेताब होगा.

भविष्यवाणी यह है कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीतेगा. टेस्ट क्रिकेट में शानदार फार्म में चल रहे मार्नस लाबुशेन के भारत के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण की उम्मीद है. उनके पदार्पण के बारे में पूछे जाने पर पोंटिंग ने कहा, मुझे लगता है कि वह मध्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन करेगा. वह स्पिन के खिलाफ काफी अच्छा खिलाड़ी है और विकेटों के बीच उसकी दौड़ काफी अच्छी है, वह अच्छा क्षेत्ररक्षक है. कुल मिलाकर वह काफी अच्छा खिलाड़ी है. दूसरा एकदिवसीय राजकोट में 17 जनवरी जबकि तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version