Loading election data...

INDvAUS : सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली ?

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के पहले मैच में एक और उपलब्ध दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे. कोहली घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं. घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2020 4:40 PM

मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के पहले मैच में एक और उपलब्ध दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे.

कोहली घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं. घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का भारतीय रिकार्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है.

कोहली के नाम पर घरेलू सरजमीं पर 19 शतक हैं और मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पास तेंदुलकर की बराबरी करने का मौका होगा. इससे पहले कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला में भारत की 2-0 की जीत के दौरान तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे.

Next Article

Exit mobile version