24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी20 वर्ल्‍ड कप : शेफाली वर्मा के लिए खास योजना बना रहा है ऑस्‍ट्रेलिया

मेलबर्न : भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के खेल से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान रशेल हेंस ने कहा कि आगामी आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में 15 साल की इस खिलाड़ी के लिए विशेष योजना बनानी होगी. शेफाली ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े शाट खेलने वाली खिलाड़ी के तौर […]

मेलबर्न : भारतीय टीम की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा के खेल से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान रशेल हेंस ने कहा कि आगामी आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में 15 साल की इस खिलाड़ी के लिए विशेष योजना बनानी होगी.

शेफाली ने कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े शाट खेलने वाली खिलाड़ी के तौर पर अपनी पहचान बना ली है. हेन्स ने 55 एकदिवसीय और 56 टी20 के अलावा पांच टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. उनका मानना है कि हरियाणा की यह बल्लेबाज दूसरी खिलाड़ियों से काफी अलग है.उन्होंने कहा, मैंने उसे गोल्ड कोस्ट में ए टीम की शृंखला के दौरान देखा है. उसमें कुछ खास बात (एक्स फैक्टर) है. वह बड़े शाट लगाती है. हम बैठ कर उसके लिये योजना बनाएंगे. हमें ऑस्ट्रेलिया में उसके खेल को देखना होगा. मैं आश्वस्त हूं कि उसके खिलाफ ठोस योजना बनायेंगे.

शेफाली उस समय सुर्खियों में आयी थी जब उन्होंने बीते नवंबर में सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का भारतीय रिकार्ड तोड़ा था. उन्होंने भारत ए का प्रतिनिधित्व करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 78 गेंद में ताबड़तोड़ 124 रन की पारी खेली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें