नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी समेत प्रमुख क्रिकेटरों का प्रबंधन देखने वाली रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि उसने क्रिकेटर को अब बंद हो चुके आम्रपाली समूह के ब्रांड का प्रचार करने के लिये 37 करोड़ रुपये दिये.
उसने बताया कि धौनी आम्रपाली समूह समेत कई ब्रांड का प्रचार करते हैं और सभी भुगतान प्रामाणिक और अनुबंध के मुताबिक हैं. न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति यू यू ललित की पीठ ने समूह की परियोजनाओं में घर खरीदने वालों से कहा कि वह खेल प्रबंधन कंपनी की तरफ से दी गई याचिका पर अपना जवाब दाखिल करें.
रीति स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि सभी भुगतान वास्तविक व प्रामाणिक तथा अनुबंध के मुताबिक हैं.