मुंबई : भारतीय टेस्ट टीम को स्पोटर्सस्टार एसेस पुरस्कार में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टीम चुना गया, जबकि पहलवान बजरंग पूनिया ने व्यक्तिगत वर्ग में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता.
शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार संयुक्त रूप से दिया गया. बल्लेबाज रोहित शर्मा को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का और स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का पुरस्कार दिया गया.
विश्व चैम्पियन पी वी सिंधू ने रैकेट खेलों में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीता, जबकि लिएंडर पेस को विशेष पुरस्कार दिया गया. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (टीम खेल) का पुरस्कार मिला.
निशानेबाज मेहुली घोष को सर्वश्रेष्ठ युवा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला. भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहली बार शृंखला जीती. वहीं घरेलू शृंखला में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 और बांग्लादेश को 2-0 से हराया.
पुरस्कारों की जूरी में भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर, शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, हिंदू प्रकाशन समूह के अध्यक्ष एन राम, पूर्व हाकी कप्तान एम एम सोमैया, ओलंपियन निशानेबाज अंजलि भागवत और ओलंपियन बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट शामिल थे.