मुंबई : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कुछ दर्शकों ने नागरिकता कानून के विरोध में टीशर्ट पहनकर सरकार के फैसले का विरोध जताया. दर्शकों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
विरोध कर रहे लोगों ने कहा, हमें सिर्फ इस बात का अफसोस है कि कई दिनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से कोई बात नहीं कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान इस ओर कराने के लिए स्टेडियम पहुंचे हैं. छात्रों से पीएम की क्या नाराजगी है.
#Wankhede Stadium shouting slogans of NO NPR,NRC and CAA.
MUMBAI i love more and more.#INDvAUS#RishabhPant@naukarshah@ReallySwara @Mdzeeshanayyub @hussainhaidry @UmarKhalidJNU pic.twitter.com/QPObVkKptY
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) January 14, 2020