ऋषभ पंत के सिर में लगी चोट, राहुल ने किया विकेटकीपिंग
मुंबई : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान के सिर में चोट लगने के कारण विकेटकीपिंग करने के लिये नहीं उतरे और उनकी जगह केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली. बीसीसीआई ने संक्षिप्त बयान में कहा, ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी […]
मुंबई : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच के दौरान के सिर में चोट लगने के कारण विकेटकीपिंग करने के लिये नहीं उतरे और उनकी जगह केएल राहुल ने यह जिम्मेदारी संभाली.
बीसीसीआई ने संक्षिप्त बयान में कहा, ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी जिससे परेशानी हो रही थी. उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. पंत अभी निगरानी में हैं. पंत ने भारतीय पारी में 33 गेंदों पर 28 रन बनाये. उनके स्थान पर क्षेत्ररक्षण के लिये मनीष पांडे मैदान पर उतरे.