17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंभीर की दखल के बाद महिला क्रिकेटर से छेड़छाड़ के आरोपी कोच के खिलाफ मामला दर्ज

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने महिला क्रिकेटर के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले कोच के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला दक्षिण पूर्व दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके का है. पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि इस मामले […]

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने महिला क्रिकेटर के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने वाले कोच के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मामला दक्षिण पूर्व दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके का है. पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि इस मामले में एक लड़की ने उनसे मुलाकात कर मदद मांगी थी.

गंभीर ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया, कुछ दिनों पहले, एक लड़की मेरे पास शिकायत लेकर आयी कि क्रिकेट कोच उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था.

वह (आरोपी) अब सलाखों के पीछे है और उस लड़की की काउंसलिंग की जा रही है ताकि वह इस कटु अनुभव से बाहर आ सके. त्वरित प्रतिक्रिया के लिए माननीय अमित शाह जी और दिल्ली पुलिस को धन्यवाद. हमें दानव प्रवृति के ऐसे लोगों के लिए कोई सहिष्णुता नहीं रखनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें