नहीं रहीं ”क्रिकेट दादी”, टीम इंडिया की चहेती फैन चारुलता पटेल का निधन, BCCI ने जताया शोक
नयी दिल्लीः वर्ल्डकप 2019 के दौरान चर्चा में रहीं 87 साल की चारूलता पटेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 87 वर्षीय टीम इंडिया की चहेती फैन चारुलता पटेल वर्ल्डकप के दौरान भारत का समर्थन करती नजर आईं थी. टीम इंडिया की यह खास फैन व्हील चेयर पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने मैदान […]
नयी दिल्लीः वर्ल्डकप 2019 के दौरान चर्चा में रहीं 87 साल की चारूलता पटेल ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 87 वर्षीय टीम इंडिया की चहेती फैन चारुलता पटेल वर्ल्डकप के दौरान भारत का समर्थन करती नजर आईं थी. टीम इंडिया की यह खास फैन व्हील चेयर पर टीम इंडिया को सपोर्ट करने मैदान आई थीं. वह जिस तरह टीम इंडिया का हौसला बढ़ा रही थीं, उसने सभी को मुरीद बना लिया था.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने स्टैंड में जाकर उनसे मुलाकात की थी. बाद में विराट कोहली ने उन्हें कुछ मैचों के टिकट भी गिफ्ट किया था. 13 जनवरी को चारुलता पटेल का निधन हो गया. वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच के बाद चारुलता पटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं और हर कोई उनके बारे में बात कर रहा था.
चारुलता पटेल के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की पुष्टि की गई है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘बहुत दुख के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है कि हमारी दादी ने 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे आखिरी सांस ली.
बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया , टीम इंडिया की सुपरफैन चारूलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में रहेंगी. खेल के लिये उनका जुनून हमारी प्रेरणा बना रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.