भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में कराया हर्निया का ऑपरेशन

नयी दिल्ली : चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया और अब स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे . बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है. समझा जाता है कि वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2020 2:06 PM

नयी दिल्ली : चोटों से जूझ रहे भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंदन में खेल हर्निया का आपरेशन कराया और अब स्वदेश लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे . बीसीसीआई ने यह जानकारी दी हालांकि उनके फिट होने की कोई समय सीमा नहीं बताई है. समझा जाता है कि वह 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के दौरान लौटेंगे जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे.

बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा ,‘‘ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार नौ जनवरी को लंदन गए थे जहां 11 जनवरी को उनका खेल हर्निया का आपरेशन हुआ. टीम इंडिया के फिजियो योगेश परमार उनके साथ थे.’ उन्होंने कहा ,‘‘ भुवनेश्वर अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे .

उन्हें आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी20 टीम में नहीं चुना गया .पिछले साल भुवनेश्वर ने 33 वनडे में 33 विकेट और 17 टी20 में 18 विकेट लिये थे. बीसीसीआई ने कहा कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव कंधे की चोट से उबरने के बाद भारत ए टीम से जुड़ने न्यूजीलैंड रवाना हो गए .भारत ए टीम को 22 जनवरी से शुरू हो रहे दौरे पर तीन वनडे और दो अनधिकृत टेस्ट खेलने हैं. भारत की सीनियर टीम 24 जनवरी से शुरू होने वाले दौरे पर पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट खेलेगी .

Next Article

Exit mobile version