कैप्‍टन कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार, रहाणे आठवें नंबर पर

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गये. कोहली के 928 अंक है जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जो उनसे 17 अंक पीछे हैं. चेतेश्वर पुजारा 791 अंक लेकर छठे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2020 8:43 PM

दुबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं जबकि उपकप्तान अजिंक्य रहाणे एक पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गये. कोहली के 928 अंक है जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, जो उनसे 17 अंक पीछे हैं. चेतेश्वर पुजारा 791 अंक लेकर छठे स्थान पर है.

रहाणे के 759 अंक हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 794 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं, जबकि आर अश्विन आठवें और मोहम्मद शमी दसवें स्थान पर हैं. रविंद्र जडेजा 438 अंक लेकर हरफनमौलाओं की सूची में तीसरे स्थान पर है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में दस विकेट से जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के एंजेलो मैथ्यूज शीर्ष 20 बल्लेबाजों में लौटे हैं. वह आठ पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर हैं.

इंग्लैंड के ओली पोप 52 पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर हैं. सैम कुरेन और डोम सिबले क्रमश: 64वें और 76वें स्थान पर हैं. बेन स्टोक्स हरफनमौलाओं की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.

Next Article

Exit mobile version