14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने बनाये 451 रन श्रीलंका की मजबूत शुरुआत

गॉल : श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने आखिरी पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले 451 रन पर आउट कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने 177 रन की जबर्दस्त पारी खेली. जवाब में श्रीलंका ने […]

गॉल : श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने आखिरी पांच विकेट लेकर पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां चाय के विश्राम से ठीक पहले 451 रन पर आउट कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज यूनिस खान ने 177 रन की जबर्दस्त पारी खेली. जवाब में श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक एक विकेट खोकर 99 रन बना लिये थे. कौशल सिल्वा 38 और कुमार संगकारा 36 रन बना कर अविजित हैं. उपुल थरंगा 19 रन बना कर जुनैद खान का शिकार बने.

इससे पहले अपना 90वां टेस्ट मैच खेल रहे 36 वर्षीय बल्लेबाज यूनिस खान ने आठ घंटे 16 मिनट बल्लेबाजी की तथा 15 चौके और एक छक्का जमाया. यह उनका 24वां टेस्ट शतक है. लंच के तुरंत बाद उनकी एकाग्रता टूटी और उन्होंने परेरा (137 रन देकर पांच विकेट) की गेंद पर कितुरुवान वितानगे को शॉर्ट मिडविकेट पर कैच थमा दिया. पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने 55 रन बनाये. उन्होंने यूनिस के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी की. सरफराज ने भी परेरा की गेंद पर मिड ऑन पर आसान कैच थमाया.

इस ऑफ स्पिनर ने सईद अजमल और जुनैद खान दोनों को लेग स्लिप में माहेला जयवर्द्धने के हाथों कैच कराया, जिससे उनके कुल कैच की संख्या 202 पर पहुंच गयी. क्षेत्ररक्षक के रूप में उनसे अधिक कैच केवल भारत के राहुल द्रविड़ (210) ने लिये हैं.

निचले क्रम के बल्लेबाज अब्दुर रहमान ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा छह चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाये, जो उनका दूसरा टेस्ट अर्द्धशतक है. पाकिस्तान ने सुबह चार विकेट पर 261 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने पहले सत्र में असद शाफिक (75) का विकेट गंवाया, जिन्हें रंगना हेराथ ने आउट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें