कपिल होंगे अर्जुन पुरुस्कार चयन समिति के अध्‍यक्ष

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व कप्‍तान कपिल देव अर्जुन पुरस्‍कार चयन समित‍ि की अध्‍यक्षता करेंगे. कपिल देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन करेंगे. कपिल के अलावे पूर्व हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार की चयन समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है. खेल सचिव अजित शरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2014 8:50 AM

नयी दिल्ली: भारत के पूर्व कप्‍तान कपिल देव अर्जुन पुरस्‍कार चयन समित‍ि की अध्‍यक्षता करेंगे. कपिल देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों का अर्जुन पुरस्कार के लिए चयन करेंगे. कपिल के अलावे पूर्व हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह को द्रोणाचार्य पुरस्कार की चयन समिति का प्रमुख बनाया जा सकता है.

खेल सचिव अजित शरण ने कहा, हां, कपिल देव अर्जुन पुरस्कार समिति के प्रमुख होंगे. भारत की ओर से 16 साल लंबे करियर के दौरान 131 टेस्ट में 434 विकेट चटकाने वाले कपिल को 1980 में अर्जुन पुरस्कार मिला था. पूर्व ओलंपियन अजितपाल को भी अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

खेल मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि सरकार ने सभी संबंधित लोगों को लिखित में अधिसूचना जारी कर दी है. यह पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन 29 अगस्त को दिए जाएंगे. मंत्रालय को पहले ही विभिन्न महासंघों से कई नामांकन मिले हैं.

प्रत्येक समिति में 15 सदस्य होंगे जिसमें 12 प्रसिद्ध खिलाड़ी और तीन अधिकारी होंगे. तीन अधिकारी भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक और महासचिव तथा खेल मंत्रालय के उप सचिव दोनों समिति में होंगे. पिछले साल की अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार समिति के प्रमुख क्रमश: चार बार के विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन माइकल फरेरा और पर्वतारोही एचपीएस आहलूवालिया थे.

Next Article

Exit mobile version