नयी दिल्ली: भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है. केंद्रीय खेल मंत्री के कार्यालय ने इस बात की सूचना दी. नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Office of Union Sports Minister: India's ace javelin thrower Neeraj Chopra (file pic) has qualified for Tokyo Olympics 2020. Neeraj threw 87.86 m at the ACNW League Meet in South Africa and qualified after crossing the benchmark of 85 m. pic.twitter.com/GWfSLPFRBb
— ANI (@ANI) January 29, 2020
खेल मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज ने दक्षिण अफ्रीका में एसीएनडब्ल्यू लीग में 87.86 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. जबकि तय दूरी सीमा केवल 85 मीटर तय की गयी थी.