रोहित शर्मा की चोट गंभीर नहीं : राहुल

माउंट मोनगानुई : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा रविवार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे लेकिन टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए. रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2020 5:20 PM

माउंट मोनगानुई : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा रविवार यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बल्लेबाजी करते हुए पिंडली में चोट लगने के कारण क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरे लेकिन टीम के उनके साथी लोकेश राहुल ने कहा कि उन्हें कुछ दिन में ठीक हो जाना चाहिए.

रोहित की गैरमौजूदगी में राहुल ने टीम की अगुआई की. नियमित कप्तान विराट कोहली को शृंखला के अंतिम मैच में आराम दिया गया था. बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, फिलहाल रोहित शर्मा का आकलन किया जा रहा है.

मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राहुल ने कहा, रोहित ठीक है, दुर्भाग्यपूर्ण चोट, उम्मीद करते हैं कि वह कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित छक्का जड़ने के दौरान बायीं पिंडली में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हुए.

उन्होंने 41 गेंद की अपनी पारी में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शृंखला का पहला मैच बुधवार को खेला जाएगा.

Next Article

Exit mobile version