22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC U19 World Cup 2020: पाकिस्तान के विकेट उखाड़ने के लिए तैयार है झारखंड का लाल

पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका): चार बार की चैंपियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यानी आज जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी, तो उसका टारगेट लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश का होगा. पाकिस्तान के खिलाफ झारखंड के गेंदबाज सुशांत मिश्रा के खेलने की पूरी उम्मीद है और वे जलवा […]

पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका): चार बार की चैंपियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को यानी आज जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी, तो उसका टारगेट लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश का होगा. पाकिस्तान के खिलाफ झारखंड के गेंदबाज सुशांत मिश्रा के खेलने की पूरी उम्मीद है और वे जलवा दिखाने को तैयार है. आपको बता दें कि सुशांत मिश्रा मध्यम गति के तेज गेंदबाज हैं. आज जब सुशांत मिश्रा मैदान में होंगे तो पूरे झारखंड की नजर मैच पर होगी.

11 साल के थे, तब से खेलना शुरू किया क्रिकेट

23 दिसंबर 2000 को जन्में सुशांत जब 11 साल के थे, तब से उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. झारखंड की राजधानी रांची के हरमू यूथ की ओर से खेलनेवाले सुशांत ने कोच सत्यम की देखरेख में अपनी प्रतिभा को निखारा. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर एक वर्ष बाद ही उनका चयन जिले की अंडर-14 टीम में हो गया. इसके बाद उनका चयन राज्य अंडर-14/16/19 टीम में हुआ.

माता-पिता और कोच को श्रेय

सुशांत के पिता समीर कुमार मिश्रा प्राइवेट जॉब में हैं, जबकि माता ममता मिश्रा गृहिणी हैं. वह अब तक इंग्लैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज और श्रीलंका में खेले गये अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. सुशांत अब तक आठ मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं. एसआर डीएवी पुंदाग के छात्र सुशांत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर पांच विकेट रहा है. सुशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच सत्यम को देते हैं.

प्रसारण : दोपहर 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स पर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें