प्रियम गर्ग के पिता ने कहा – अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जीतकर लौटेगा मेरा बेटा

नयी दिल्‍ली : चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में है. दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया. भारतीय टीम की ओर से खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2020 4:58 PM

नयी दिल्‍ली : चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में है. दोनों टीमें सेमीफाइनल तक की राह में अपराजेय रही है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया.

भारतीय टीम की ओर से खेल रहे कप्‍तान प्रियम गर्ग के पिता ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ खास बातचीत की. बातचीत में गर्ग के पिता नरेश गर्ग ने कहा, मैं बहुत खुश और गौरवान्वित हूं. टीम इंडिया न केवल पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करेगी, बल्कि विश्व कप भी जीतेगी. उन्‍होंने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा कप वापस लाएगा.

इधर मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने कहा कि भारत के खिलाफ यह मुकाबला टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा दबाव वाला होगा. इसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों की असल परीक्षा होगी.

इस मैच में अच्छा खेलने से कोई रातोंरात स्टार बन जायेगा और खराब खेलने पर खलनायक भी. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा ने अफगानिस्तान पर मिली जीत के बाद कहा था , यह काफी दबाव वाला मैच है और इसे लेकर काफी हाइप है. हम इसे आम मैच की तरह लेंगे और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version