IND vs NZ 1st ODI: रॉस टेलर की बदौलत न्यूजीलैंड ने दर्ज की पहली जीत, टीम इंडिया के विशाल लक्ष्य को साबित किया बौना
IND vs NZ 1st ODI LIVE Score: रोस टेलर की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.जीत के लिये 348 रन का विशाल लक्ष्य टेलर की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने आसान हो गया. […]
IND vs NZ 1st ODI LIVE Score: रोस टेलर की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.जीत के लिये 348 रन का विशाल लक्ष्य टेलर की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने आसान हो गया. न्यूजीलैंड ने 11 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की जिसके शिल्पकार रहे टेलर 84 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाकर नाबाद रहे.
टी20 शृंखला में दो मैच सुपर ओवर में गंवाने वाली कीवी टीम ने 46वें ओवर में दो विकेट गंवा दिये तो लगा कि यह मैच भी उसी दिशा में जा रहा है, लेकिन टेलर ने अकेले किला लड़ाते हुए जीत सुनिश्चित की.
Innings Break!
Century from @ShreyasIyer15 and fifties from @imVkohli & @klrahul11 power #TeamIndia to a total of 347/4 after 50 overs.
Scorecard – https://t.co/ewSrnE8I9m #NZvIND pic.twitter.com/znZEa1vMHq
— BCCI (@BCCI) February 5, 2020
इससे पहले प्रतिभाशाली श्रेयस अय्यर के पहले शतक, केएल राहुल ओर विराट कोहली की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट पर 347 रन बनाये. अय्यर ने अपने हुनर की बानगी एक बार फिर पेश करते हुए 107 गेंद में 103 रन बनाये जो वनडे क्रिकेट में उनका पहला शतक है. वहीं टी-20 श्रृंखला में ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे राहुल ने 64 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली. कप्तान कोहली ने 63 गेंद में 51 रन बनाये.
अय्यर ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा. उन्होंने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिये 136 रन जोड़े. भारत ने आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाये. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया न्यूजीलैंड ने आखिरी 20 ओवर में 191 रन दे डाले. केदार जाधव 15 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने राहुल के साथ 27 गेंद में 55 रन जोड़े.
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की पारी खेली. 8वें ओवर में 20 रन बनाकर खेल रहे पृथ्वी शॉ को ग्रैंडहोम ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके अगले ओवर में ही मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हो गये.
इसके बाद बल्लेबाजी को उतरे अय्यर ने कोहली का साथ निभाना शुरू किया. दोनों के बीच 102 रनों की साझेदारी हुई. 51 रन बनाकर खेल रहे कप्तान कोहली आउट हो गए, इसके बाद मैदान में उतरे केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला. इस दौरान अय्यर ने अपना पहला शतक पूरा किया तो वहीं राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा. 45वें ओवर में जब टीम इंडिया का स्कोर 291 रन था तब 103 रन बनाकर खेल रहे अय्यर स्कोर तेज करने के प्रयास में कैच आउट हो गये.
इनकी जगह मैदान में उतरे केदार जाधव ने भी धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 15 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए. केएल राहुल 64 गेंद में 88 रन की शानदारी पारी खेल कर नाबाद लौटे. राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए.