आज सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, तीन वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड

क्षेत्ररक्षण पर फोकस कर रही है भारतीय टीम कीवी टीम में सोढ़ी की जगह काइल जैसीमन तीन वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड आकलैंड : सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2020 7:05 AM

क्षेत्ररक्षण पर फोकस कर रही है भारतीय टीम

कीवी टीम में सोढ़ी की जगह काइल जैसीमन

तीन वनडे मैच की सीरीज में 1-0 से आगे है न्यूजीलैंड

आकलैंड : सीरीज के पहले मैच में गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में कमियां उजागर होने के बाद भारतीय टीम अब उनसे उबरकर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को यहां दूसरे एक दिवसीय मैच में उतरेगी. टी-20 सीरीज में 5-0 से जीतने के बाद भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों के पहले ही मैच में चार विकेट से पराजय झेलनी पड़ी.

न्यूजीलैंड ने वनडे क्रिकेट में अपने सर्वोच्च स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह जीत दर्ज की. ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. न्यूजीलैंड ने यहां दोनों टी-20 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने अलग अलग हालात में बखूबी लक्ष्य का पीछा किया. हैमिल्टन में हालांकि उसे जीत नहीं मिल सकी.

भारतीय टीम ने वैसे वेस्टइंडीज और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच हारने के बाद वापसी करके वनडे सीरीज जीती है और यहां भी उसके इरादे ऐसा ही कुछ करने के होंगे. वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में और आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई को भारत को शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पहले वनडे में भारत पर पूरी तरह से दबाव बनाया और भारतीय गेंदबाजों के पास उसका कोई जवाब नहीं था. पहले वनडे में विकेट की तलाश में कप्तान विराट कोहली ने बार-बार जसप्रीत बुमराह पर ही भरोसा किया. भारत को इस अत्यधिक निर्भरता से बचना होगा. भारतीय फील्डिंग भी पिछले मैच में लचर थी. चेन्नई, मुंबई और हैमिल्टन में हर जगह हार का अहम कारण लचर फील्डिंग रही.

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद से भारत के क्षेत्ररक्षण का स्तर गिरा है और टीम को मिलकर इसमें सुधार करना होगा. भारतीय टीम ने शुक्रवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया. नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर दोनों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की. ठाकुर टी-20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके. भारत उनकी जगह सैनी को उतार सकता है. टीम में केदार जाधव की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. चयनकर्ताओं ने टीम में संतुलन के लिए उन्हें अंतिम एकादश में रखा, लेकिन कोहली ने हैमिल्टन में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया. शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया.

लेकिन यहां तो मैदान और भी छोटा है. ऐसे में शिवम दुबे या मनीष पांडे को उतारना बेहतर होगा. न्यूजीलैंड के लिए टी-20 सीरीज में हार के बाद टीम में बदलाव सुखद रहा. टॉम लैथम ने मध्यक्रम में उपयोगी बल्लेबाजी की. हेनरी निकोल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

रोस टेलर अपने फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. कप्तान केन विलियमसन फिटनेस कारणों से बाहर हैं, जबकि स्कॉट कुग्लिन बीमार होने के कारण नहीं खेल सकेंगे. ईश सोढ़ी की जगह छह फुट आठ इंच लंबे काइल जैमीसन को उतारा जायेगा.

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : कोहली, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, राहुल (विकेटकीपर), मनीष पांडे, रिषभ पंत, अय्यर, शिवम दुबे, जडेजा, कुलदीप, चहल, शमी, बुमराह, शार्दुल, सैनी.

न्यूजीलैंड : टाॅम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), गुप्टिल, रॉस टेलर, ग्रैंडहोम, जिमी नीशम, स्कॉट कुग्लिन, टॉम ब्लंडेल, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, हैमिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन.

Next Article

Exit mobile version