15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड में जीत दर्ज करने के लिए मैदानों को समझना बेहद जरूरी : शार्दुल ठाकुर

माउंट मोनगानुई : India New Zealand ODI series New Zealand भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि न्यूजीलैंड में सफल होने के लिये मैदान को समझना और तेज हवाओं के अनुकूल गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है. ठाकुर ने कहा, न्यूजीलैंड जैसे मैदान कहीं नहीं हैं. इन्हें समझना जरूरी है. हर मैच में गेंदबाज को […]

माउंट मोनगानुई : India New Zealand ODI series New Zealand भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा कि न्यूजीलैंड में सफल होने के लिये मैदान को समझना और तेज हवाओं के अनुकूल गेंदबाजी करना बेहद जरूरी है.

ठाकुर ने कहा, न्यूजीलैंड जैसे मैदान कहीं नहीं हैं. इन्हें समझना जरूरी है. हर मैच में गेंदबाज को अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है. ऑकलैंड में सामने की बाउंड्री छोटी थी जबकि हैमिल्टन में साउड बाउंड्री छोटी थी.

हर मैदान का आकार अलग है और उसको समझना जरूरी है. अगले मैच में मैदान बड़ा है. ठाकुर ने कहा कि हालात के कारण न्यूजीलैंड में क्रिकेट खेलना काफी कठिन है. उन्होंने कहा, यह काफी मुश्किल है क्योंकि इस तरह के मैदानों पर आप रोज नहीं खेलते. यही वजह है कि न्यूजीलैंड में क्रिकेट खेलना आसान नहीं है.

नेट पर अभ्यास करते समय आपको ऐसे ही गेंदबाजी करनी होती है मानो अगले दिन गेंदबाजी करनी है. उन्होंने कहा, मानसिक रूप से भी तैयारी जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं करने पर विरोधी टीम आपको चौका देगी. उनके बल्लेबाज हवा और शार्ट साउड का पूरा फायदा उठाते हैं.

भारतीय टीम का लक्ष्य वाइटवाश से बचना होगा और ठाकुर ने कहा कि उनकी टीम खुलकर खेलेगी. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर खिलाड़ी के लिये हर मैच अहम है. दो मैचों में पिछड़ने के बाद अब आपके पास और खुलकर खेलने का मौका है. बल्लेबाज अपने शाट खेल सकते हैं और अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें