आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिये भारतीय महिला टीम को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा : एडुल्जी
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि भारतीय महिला टीम को आईसीसी खिताब जीतने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेना सीखना होगा. टूर्नामेंट 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. भारत को बुधवार को मेलबर्न में त्रिकोणीय एक दिवसीय शृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. एडुल्जी ने कहा कि […]
नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी का मानना है कि भारतीय महिला टीम को आईसीसी खिताब जीतने के लिये अपनी गलतियों से सबक लेना सीखना होगा.
टूर्नामेंट 21 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा. भारत को बुधवार को मेलबर्न में त्रिकोणीय एक दिवसीय शृंखला के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. एडुल्जी ने कहा कि मौजूदा टीम ऐसे मैच हार रही है जो कई बार जीत चुकी है.
उन्होंने कहा , इस टीम के साथ कुछ गड़बड़ है. यह टीम हर मैच जीत सकती है और विकट हालात से भी जीती है लेकिन फिर अगले मैच में जीत के करीब पहुंचकर हार जाती है. लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है.
उन्होंने कहा , अब उनके पास सारी सुविधायें हैं. इसके बावजूद भी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचेगी लेकिन खिताब नहीं जीत सकेगी.
एडुल्जी ने कहा कि बल्लेबाजों की विकेटों के बीच दौड़ और शाट्स का चयन बेहतर हो सकता है. उन्होंने कहा, वे इतनी आलसी हैं कि दूसरा रन लेना ही नहीं चाहतीं. इन चीजों से काफी फर्क पड़ता है. या तो एक रन लो या बाउंड्री , इसके बीच में कुछ नहीं है.
गेंदबाजी में स्पिनरों पर अत्यधिक निर्भरता टीम को भारी पड़ी. एडुल्जी ने कहा, इससे साबित होता है कि हमारे पास घरेलू क्रिकेट में अच्छी तेज गेंदबाज नहीं हैं. शिखा पांडे को छोड़कर कौन है. तेज गेंदबाज कैसे पैदा किये जायें. हमें जूनियर क्रिकेट पर इसके लिये ध्यान देना होगा.
उन्होंने कहा, टीम को मानसिक रूप से मजबूत होने के लिये भी विशेष सत्रों में भाग लेना होगा. फिलहाल वे सेमीफाइनल या फाइनल ही पहुंच सकते हैं. ट्रॉफी जीतने के लिये कुछ अतिरिक्त करना होगा.