जानें, कौन है क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का ”पहला प्यार”, Valentine Day पर शेयर किया VIDEO
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनका पहला प्यार कौन है. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने यह वीडियो वैलेंटाइंस डे पर शेयर किया है. 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे दुनियाभर में मनाया जा रहा है. ऐसे में सचिन के फैन्स के […]
नयी दिल्ली : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि उनका पहला प्यार कौन है. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने यह वीडियो वैलेंटाइंस डे पर शेयर किया है. 14 फरवरी को वैलेंटाइंस डे दुनियाभर में मनाया जा रहा है. ऐसे में सचिन के फैन्स के लिए यह वीडियो काफी मायने रखता है.
16 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन ने क्रिकेट के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया. उन्होंने करीब दो दशक तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और क्रिकेट के मैदान पर कई कीर्तिमान स्थापित किये. सचिन के नाम टेस्ट और वनडे में 100 शतक हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे में 49 शतक बनाये हैं. इस मामले में उनसे आगे कोई नहीं है और जो दूसरे नंबर पर है वो भी उनसे काफी पीछे हैं.
सचिन तेंदुलकर ने वैलेंटाइंस डे 2020 के दिन एक ट्वीट किया है और कहा है कि ये उनका पहला प्यार है. सचिन तेंदुलकर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘माय फर्स्ट लव’. वीडियो में सचिन नेट प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सचिन का पहला प्यार ‘क्रिकेट’ ही है.
My First Love! 😀 pic.twitter.com/KsYEYyLaxD
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2020
आपको बता दें कि सचिन ने जो वीडियो शेयर किया है वह ऑस्ट्रेलिया में हुए बुशफायर क्रिकेट बैश के प्रैक्टिस का है. सचिन ने बुशफायर चैरिटी मैच में पोंटिंग इलेवन को अपनी कोचिंग की सेवाएं दी थीं और पारी के बीच में सचिन तेंदुलकर ने एलिस पैरी के ओवर में बल्लेबाजी भी की थी. रिटायरमेंट के बाद सचिन तेंदुलकर ने करीब साढ़े 5 साल के बाद बल्ला थामा था और पहली ही गेंद पर चौका जड़ा था.