मैच अब भी किसी के पक्ष में नहीं: बेल
मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत पर भले ही 85 रन की बढत बना ली हो लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा कि यह मैच अब भी किसी एक टीम के पक्ष में नहीं है.बेल ने 58 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल […]
मैनचेस्टर : इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत पर भले ही 85 रन की बढत बना ली हो लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज इयान बेल ने कहा कि यह मैच अब भी किसी एक टीम के पक्ष में नहीं है.बेल ने 58 रन की पारी खेली जिससे इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में छह विकेट पर 237 रन बना लिए. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 152 रन बनाए थे.
बेल ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह काफी संतुलित है. उम्मीद करते हैं कि कल हम बढत को 100 रन के पार ले जाएंगे और संभव हुआ तो 150 रन तक की बढत हासिल कर लेंगे. इससे हम अच्छी स्थिति में आ जाएंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक यह अच्छा मैच रहा है. संभवत: पूरे सत्र का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट विकेट. इसमें अच्छी गति है जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अच्छी है.’’