फिटनेस टेस्‍ट के दौरान ट्रेनर पर भड़के उमर अकमल, फिर भी पीसीबी ने नहीं लगाया प्रतिबंध

कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गये. यह घटना पिछले महीने हुई थी जब सभी खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखला और पाकिस्तान सुपर लीग से पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 4:06 PM

कराची : पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गये. यह घटना पिछले महीने हुई थी जब सभी खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखला और पाकिस्तान सुपर लीग से पहले एनसीए में फिटनेस परीक्षण देने के लिए कहा गया.

शारीरिक वसा जांच के दौरान उमर (26 वर्ष) झुंझला गये जो अन्य परीक्षणों में विफल हो गये थे. और उन्होंने कपड़े निकालते हुए ट्रेनर पर अभद्र टिप्पणी की. ट्रेनर ने इस मामले की रिपोर्ट मिस्बाह उल हक को दी जो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता हैं. उन्होंने बोर्ड से जांच के लिए कहा.

पीसीबी ने जांच पूरी होने के बाद कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुआ. पीसीबी ने कहा, ‘उमर अकमल को अपने किये पर पछतावा है और पीसीबी ने उन्हें फटकार लगायी और सीनियर क्रिकेटर के तौर पर उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलायी.’ इसके अनुसार, ‘अब यह मसला खत्म हो गया है और पीसीबी और उमर अकमल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version