न्यूजीलैंड की श्रीलंका पर एक विकेट से रोमांचक जीत

कार्डिफ: गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से श्रीलंका को मामूली स्कोर पर रोकने के बावजूद न्यूजीलैंड चैम्पियन्स ट्राफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां सिर्फ एक विकेट से जीत दर्ज कर पाया. न्यूजीलैंड की टीम 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13. 3 ओवर शेष रहते नौ विकेट पर 139 रन बनाकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:47 PM

कार्डिफ: गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन से श्रीलंका को मामूली स्कोर पर रोकने के बावजूद न्यूजीलैंड चैम्पियन्स ट्राफी के ग्रुप ए मैच में रविवार को यहां सिर्फ एक विकेट से जीत दर्ज कर पाया.

न्यूजीलैंड की टीम 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 13. 3 ओवर शेष रहते नौ विकेट पर 139 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही लेकिन लसिथ मलिंगा (34 रन पर चार विकेट) ने एक समय श्रीलंका को जीत की दहलीज तक पहुंचाया दिया था.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को 37 . 5 ओवर में 138 रन पर ढेर किया. बायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनाघन (43 रन पर चार विकेट) और अनुभवी काइल मिल्स (14 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदों का श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था.

श्रीलंका की ओर से सिर्फ पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ही टिककर खेल पाए जिन्होंने 87 गेंद में आठ चौकों की मदद से 68 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनरों नाथन मैकुलम (23 रन पर दो विकेट) और डेनियल विटोरी (16 रन पर एक विकेट) ने तेज गेंदबाजों का अच्छा साथ निभाया जिससे श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.

श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की पिछले 15 मैचों में यह सिर्फ दूसरी जीत है. न्यूजीलैंड ने पिछली बार श्रीलंका को 27 सितंबर 2009 को जोहानिसबर्ग में 38 रन से हराया था. न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. तेज गेंदबाज शमिंदा इरांगा ने चौथे ओवर में ही ल्यूक रोंची (07) को विकेटकीपर संगकारा के हाथों कैच करा दिया.

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (24) और केन विलियमसन (16) ने दूसरे विकेट के लिए 34 रन जोड़े लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार तीन विकेट गंवाए.

Next Article

Exit mobile version