संगकारा का दोहरा शतक,पाक बैकफुट पर

गॉल : अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा (221) के दोहरे शतक की मदद से श्रीलंका पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर 451 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेटों पर 533 रनों के स्कोर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:18 AM

गॉल : अनुभवी बल्लेबाज कुमार संगकारा (221) के दोहरे शतक की मदद से श्रीलंका पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल कर ली है. श्रीलंका ने पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर 451 रनों के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेटों पर 533 रनों के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी.

चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर चार रन बनाये थे. अहमद शहजाद एक रन बनाकर और सईद अजमल बिना खाता खोले अविजित थे. खुर्रम मंजूर तीन रन बना कर रंगना हेराथ काशिकार बने.बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने अपनी पारी में 425 गेंदों का सामना किया और 24 चौके जमाये. उन्हें स्पिनर अब्दुर रहमान ने आउट किया.

इससे पहले श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने चाय के विश्राम से ठीक पहले सईद अजमल की गेंद पर स्लिप में कैच देने से पहले 91 रन बनाये. उन्होंने संगकारा के साथ चौथे विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी की. यह मैथ्यूज के कैरियर में पांचवां अवसर है जबकि वह नर्वस नाइंटीज के शिकार बने. पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार वह 91 रन बना कर पवेलियन लौटे.

पाकिस्तान को दिन की पहली गेंद पर संगकारा का कैच छोड़ने की भारी कीमत चुकानी पड़ी. बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान की गेंद पर अब्दुर रहमान ने प्वाइंट पर उनका कैच टपका दिया था. जुनैद ने हालांकि तीन गेंद बाद ही माहेला जयवर्द्धने को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया, जिसका फैसला निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के जरिये दिया गया. अंपायर इयान गाउल्ड ने पाकिस्तान की अपील ठुकरा दी थी. पाकिस्तान ने डीआरएस का सहारा लिया और रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर लग रही थी. माहेल जयवर्द्धने ने 59 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिए 113 रन जोडे़.

Next Article

Exit mobile version