अच्छा हुआ हार गये, दो दिन और मिलेगा आराम:धौनी

मैनचेस्टर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद एक शर्मनाक बयान दिया है. धौनी ने कहा कि टेस्‍ट मैच तीन दिनों में ही खत्‍म हो गया इससे हमें आराम करने का अतिरिक्‍त समय मिल गया. हालांकि हार से निराश धौनी इसके लिए टीम के बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार बताया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:31 AM

मैनचेस्टर: भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद एक शर्मनाक बयान दिया है. धौनी ने कहा कि टेस्‍ट मैच तीन दिनों में ही खत्‍म हो गया इससे हमें आराम करने का अतिरिक्‍त समय मिल गया.

हालांकि हार से निराश धौनी इसके लिए टीम के बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार बताया. इंग्‍लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट में तीसरे दिन पारी और 54 रन की शर्मनाक हार के लिए धौनी ने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया.

भारत की हार की इबारत पहले ही दिन लिख दी गई थी जब पहली पारी में आठ रन पर चार विकेट गंवाने के बाद टीम 152 रन पर आउट हो गई थी. पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ने के बाद धौनी ने कहा, रन बनाना महत्वपूर्ण है. इस श्रृंखला में सातवें, आठवें, नौवें, 10वें और 11वें नंबर के बल्लेबाजों ने अब तक शीर्ष क्रम से अधिक रन बनाए हैं.

उन्होंने कहा, लार्ड्स में जीत ने शीर्ष क्रम की खराब फार्म को छिपाने में मदद की और हम सवाल नहीं उठा पाए कि वे रन नहीं बना रहे. हमारे पांचवें गेंदबाज ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से अधिक रन बनाए हैं. मैच ऑफ द मैच स्टुअर्ट ब्रार्ड (25 रन देकर छह विकेट) ने पहली पारी में जबकि आफ स्पिनर मोइन अली (39 रन पर चार विकेट) ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया.

धौनी ने मैच के बाद कहा इस विकेट पर इंग्लैंड ने काफी अच्छी गेंदबाज की. मैच का पहला घंटा काफी महत्वूर्ण था. बल्लेबाजी विभाग को सुधार करना होगा और शीर्ष पांच से छह बल्लेबाजों को अधिक रन बनाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version