भारत-पाक क्रिकेट सीरीज 2015 के अंत में

नयी‍ दिल्‍ली: दिसंबर, 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने इसकी पुष्टि कर दी है. आइसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2015 से 2023 के बीच दोनों देश छह सीरीज खेलेंगे. क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, छह सीरीज के तहत दोनों देश 12 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2014 7:54 AM

नयी‍ दिल्‍ली: दिसंबर, 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जायेगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने इसकी पुष्टि कर दी है. आइसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत 2015 से 2023 के बीच दोनों देश छह सीरीज खेलेंगे. क्रिकइंफो डॉट कॉम के अनुसार, छह सीरीज के तहत दोनों देश 12 टेस्ट, 30 वन डे और 11 टी-20 मैच खेलेंगे.

कार्यक्रम के मुताबिक, अगले वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान के लिए घरेलू शृंखला के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में दो टेस्ट, पांच वन डे और दो टी-20 मैचों का आयोजन होगा. ज्ञात हो कि दिसंबर, 2012 से जनवरी, 2013 के बीच भारत में दोनों देशों के बीच तीन एकदिवसीय और दो टी-20 मैचों का आयोजन हुआ था. इसके बाद द्विपक्षीय क्रिकेट शृंखला का आयोजन नहीं हुआ. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले चैंपियनशिप में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ वन डे और टी-20 मैच खेलती रही हैं.

Next Article

Exit mobile version