आइसीसी रैंकिंग. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा फिसले
दुबई : भारत के रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में बल्ले से अच्छे प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रैंकिंग में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बन गये हैं.अश्विन ने ओल्ड ट्रैफर्ड में पहली पारी में 40, जबकि दूसरी पारी में नाबाद 46 रन बनाये. भारत यह टेस्ट पारी और 54 रन से हार गया. उन्हें इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 14 ओवर में कोई विकेट नहीं मिला.
भारतीय ऑफ स्पिनर के अब 372 रेटिंग अंक हो गये हैं और उन्हांेने दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर (365 अंक) को आइसीसी खिलाड़ी रैंकिंग में टेस्ट ऑलराउंडरांे की सूची के शीर्ष स्थान से हटा दिया है. बांग्लादेश के शाकिब-अल-हसन तीसरे स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इस बीच श्रीलंका के कुमार संगकारा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. भारत के चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है. पुजारा 12वें स्थान पर खिसक गये हैं, जबकि कोहली पांच स्थान के नुकसान से 20वें पायदान पर हैं.