पाक के खिलाफ आखिरी टेस्ट को तैयार श्रीलंकाई रन मशीन जयवर्धने
कोलंबो : श्रीलंका के रन मशीन माहेला जयवर्धने कोलंबो में गुरूवार से शुरू हाने वाले दुसरे टेस्ट मैच के बाद खेल के लंबी प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.इस 37 वर्षीय खिलाडी ने इस साल अप्रैल में विश्व टी20 में श्रीलंका के खिताब जीतने के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था लेकिन उम्मीद है […]
कोलंबो : श्रीलंका के रन मशीन माहेला जयवर्धने कोलंबो में गुरूवार से शुरू हाने वाले दुसरे टेस्ट मैच के बाद खेल के लंबी प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.इस 37 वर्षीय खिलाडी ने इस साल अप्रैल में विश्व टी20 में श्रीलंका के खिताब जीतने के बाद ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था लेकिन उम्मीद है कि वह अगले साल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप में भाग लेंगे.
जयवर्धने उन पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 11,000 से अधिक रन बनाये हैं. उनके अलावा इस सूची में सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जाक कैलिस और जयवर्धने के साथी खिलाडी कुमार संगकारा शामिल हैं.
जयवर्धने ने अपने 17 साल के करियर में अभी 148 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 50.02 की औसत से रन बनाये. उन्होंने 34 शतक लगाये हैं. एशिया के बाहर उनकी फार्म अनियमित रही लेकिन घरेलू सरजमीं पर उन्होंने कई रिकार्ड बनाये.
उन्होंने 2006 में डेल स्टेन और मखाया एनटीनी की अगुवाई वाले दक्षिण अफ्रीकी आक्रमण के सामने कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब (एसएससी) में 374 रन की पारी खेली और संगकारा (287) के साथ 624 रन की रिकार्ड साङोदारी की.
जयवर्धने की निगाह ब्रायन लारा के 400 रन के रिकार्ड को तोडने पर लगी थी लेकिन तभी वह आउट हो गये. उन्हें हालांकि इसका दुख नहीं था और उन्होंने अपनी टीम की पारी और 153 रन से जीत का पूरा जश्न मनाया.