दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को नौ विकेट से हराया

हरारे : पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर डेन पीट की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से जिंबाब्वे को दूसरी पारी में 181 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन नौ विकेट से जीत दर्ज की.पहली पारी में 141 रन से पिछड़ने के बाद जिंबाब्वे की टीम पीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2014 6:44 AM

हरारे : पदार्पण कर रहे ऑफ स्पिनर डेन पीट की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से जिंबाब्वे को दूसरी पारी में 181 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन नौ विकेट से जीत दर्ज की.पहली पारी में 141 रन से पिछड़ने के बाद जिंबाब्वे की टीम पीट (62/4), मोर्ने मोर्कल (15/3) और डेल स्टेन (38/3) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में 181 रन ही बना सकी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 41 रन का लक्ष्य मिला. दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद डीन एल्गर (21) का विकेट गंवा कर 10.4 ओवर में एक विकेट पर 44 रन बना कर मैच जीत लिया. अल्वीरो पीटरसन 17, जबकि फाफ डु प्लेसी पांच रन बना कर नाबाद रहे.

जिंबाब्वे के लिए दूसरी पारी में एकमात्र विकेट तेंडाई चतारा ने हासिल किया, जिन्होंने एल्गर को बोल्ड किया. दूसरी पारी में जिंबाब्वे की टीम एक समय दो विकेट पर 98 रन बना कर अच्छी स्थिति में थी, लेकिन उसने अपने अंतिम आठ विकेट सिर्फ 83 रन पर गंवा दिये.

Next Article

Exit mobile version