पांचवें टेस्ट में मास्क के बिना खेलेंगे ब्राड!
लंदन : चौथे टेस्ट में वरूण आरोन के बाउंसर से चोटिल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की नाक तेजी से ठीक हो रही है और संभावना है कि पांचवें टेस्ट में खेलने के लिये सुरक्षात्मक मास्क की जरूरत नहीं पड़ सकती है.एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ऐसा लग रहा था कि उसे अतिरिक्त सुरक्षा की जरुरत पडेगी […]
लंदन : चौथे टेस्ट में वरूण आरोन के बाउंसर से चोटिल तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड की नाक तेजी से ठीक हो रही है और संभावना है कि पांचवें टेस्ट में खेलने के लिये सुरक्षात्मक मास्क की जरूरत नहीं पड़ सकती है.एक रिपोर्ट के अनुसार ‘ऐसा लग रहा था कि उसे अतिरिक्त सुरक्षा की जरुरत पडेगी लेकिन वरुण आरोन के बाउंसर से लगी चोट के बाद उसकी नाक के आसपास जो सूजन आ गयी थी वह अब कम हो गयी है.
रिपोर्ट के अनुसार ब्राड ने जिस कंपनी का हेलमेट पहना था उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी ने इस तेज गेंदबाज को बेहतर हेलमेट उपलब्ध कराने की पेशकश की है.
ब्राड ने ‘आयरटेक’ कंपनी का हेलमेट पहन रखा जो उन्हें गेंद को ग्रिल को अंदर जाने से रोकने में नाकाम रहा जिससे उनकी नाक में चोट लग गयी. अब प्रतिद्वंद्वी कंपनी ‘मासूरी’ ने ब्राड के सामने अपने विजन सीरीज के हेलमेट का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव रखा है जो इस तरह की चोटों से बचाने के लिये ही तैयार किया गया है और कई स्टार इसका उपयोग करते हैं.
मासूरी के प्रबंध निदेशक सैम मिलर ने कहा, ‘‘मासूरी किसी खास खिलाडी को प्रायोजित नहीं करती. हमारा मानना है कि जब सिर की सुरक्षा जैसा महत्वपूर्ण मसला हो तो खिलाडियों को सर्वश्रेष्ठ हेलमेट का चुनाव करने के लिये स्वतंत्र होना चाहिए.’’