भारत-वेस्टइंडीज पहला वनडे कोच्चि में

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच की मेजबानी आठ अक्तूबर को कोच्चि करेगा, जबकि हैदराबाद को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की मेजबानी सौंपी गयी. दौरे की शुरुआत आठ अक्तूबर को वनडे मैच के साथ होगी.दूसरा वनडे 11 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा. कटक और कोलकाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 7:18 AM

नयी दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच की मेजबानी आठ अक्तूबर को कोच्चि करेगा, जबकि हैदराबाद को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की मेजबानी सौंपी गयी. दौरे की शुरुआत आठ अक्तूबर को वनडे मैच के साथ होगी.दूसरा वनडे 11 अक्तूबर को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा. कटक और कोलकाता क्रमश: तीसरे और चौथे वनडे की मेजबानी 14 और 17 अक्तूबर को करेंगे. सीरीज का अंतिम वनडे 20 अक्तूबर को धर्मशाला में खेला जायेगा.

एकमात्र टी-20 मैच की मेजबानी नयी दिल्ली 22 अक्तूबर को करेगा. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 30 अक्तूबर को हैदराबाद में होगी. दूसरा टेस्ट बेंगलुरु में सात से 11 नवंबर, जबकि तीसरा और अंतिम टेस्ट 15 से 19 नवंबर तक अहमदाबाद में होगा.

Next Article

Exit mobile version