पहले दिन पाक ने दिये श्रीलंका को झटके

कोलंबो : श्रीलंका ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम मैच के पहले दिन स्टंप्स तक आठ विकेटों पर 261 रन बनाये हैं. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे माहेला जयवर्धने चार रन बना कर सईद अजमल का शिकार बने. सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 92 रन बनाये. धम्मिका प्रसाद चार रन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2014 8:26 AM

कोलंबो : श्रीलंका ने गुरुवार को यहां पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और अंतिम मैच के पहले दिन स्टंप्स तक आठ विकेटों पर 261 रन बनाये हैं. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे माहेला जयवर्धने चार रन बना कर सईद अजमल का शिकार बने.

सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 92 रन बनाये. धम्मिका प्रसाद चार रन बना कर अविजित थे. जयवर्धने जीवनदान मिलने का फायदा नहीं उठा सके. विकेटकीपर सरफराज अहमद चाय से तुरंत पहले तेज गेंदबाज जुनैद खान की गेंद पर उनका नीचा कैच लपकने में असफल रहे.

इससे पहले कौशल सिल्वा (41) ने थरंगा के साथ मिल कर पहले विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी निभायी, लेकिन वह लंच के 20 मिनट बाद जुनैद की गेंद पर बल्ला छुआ कर आउट होनेवाले पहले खिलाड़ी रहे. गॉल में पहले टेस्ट में 221 रन बनानेवाले कुमार संगकारा केवल 22 रन ही बना सके.

Next Article

Exit mobile version