10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराया

वोर्म्सले: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर भले ही निराश किया हो लेकिन महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया. कप्तान मिताली राज ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 50 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने 181 रन का लक्ष्य आसानी से […]

वोर्म्सले: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे पर भले ही निराश किया हो लेकिन महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को छह विकेट से हरा दिया.

कप्तान मिताली राज ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए नाबाद 50 रन बनाये जिसकी बदौलत भारत ने 181 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया.

मिताली और शिखा पांडे ( नाबाद 28) ने 68 रन की साङोदारी की. भारतीय टीम ने आठ साल बाद पहला टेस्ट खेला है और टीम में आठ खिलाडियों ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया है. महिला टीम ने इंग्लैंड में लगातार दो टेस्ट श्रृंखलायें जीत ली है जो पुरुष टीम कभी नहीं कर सकी. इससे पहले 2006 में महिला टीम ने टांटन में टेस्ट जीता था जो उनका आखिरी टेस्ट भी था.

मौजूदा टीम के तीन सदस्य उस टीम का हिस्सा थे जिनमें से मिताली और तेज गेंदबाज झूलन ने अहम भूमिका निभाई थी. झूलन ने छह विकेट लिये थे जबकि मिताली ने 65 रन बनाये थे. चार विकेट पर 119 रन से आगे खेलते हुए भारत को जीत के लिये 62 रन की जरुरत थी. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (51) ने तिरुष कामिनी (28) के साथ 76 रन जोडकर जीत की नींव रखी थी. भारतीयों को आज 62 रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें