रुट-बटलर ने हमें मजबूत स्थिति में पहुंचाया : बैलेंस

लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एक और शतक पूरा नहीं कर पाने का मलाल है लेकिन उन्होंने अपनी टीम के साथी जो रुट के प्रदर्शन की तारीफों के पुल बांधे. बैलेंस दूसरे दिन 64 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होंने दिन का खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 2:41 PM

लंदन : इंग्लैंड के बल्लेबाज गैरी बैलेंस को भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एक और शतक पूरा नहीं कर पाने का मलाल है लेकिन उन्होंने अपनी टीम के साथी जो रुट के प्रदर्शन की तारीफों के पुल बांधे.

बैलेंस दूसरे दिन 64 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कल कहा, ‘‘मुझे क्रीज पर अच्छा महसूस हो रहा था और मैं बहुत निराश हूं कि मैं शतक नहीं जड सका. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने आउट होने के तरीके से निराश था और मुझे लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी.

लेकिन मुझे लगता है कि वह गेंद थोडी ज्यादा ही उछाल ले रही थी और मुझे उसे खेलना नहीं चाहिए था. ’’ बैलेंस ने कहा, ‘‘भारतीय गेंदबाज शायद थोडे निराश होंगे. वे पिच पर सारे दिन भागते रहे, जो सपाट हो रही है. वे जिस तरह से पूरे दिन दौडते रहे, इसका श्रेय उन्हें जाता है, विशेषकर तेज गेंदबाजों को.

उन्होंने सही लाइन एवं लेंथ में हिट किया लेकिन रुट जिस तरह खेला और उसने उनकी गेंदबाजी का जो जवाब दिया, वह बेहतर था. वह आराम से खेल रहा था क्योंकि भारतीय गेंदबाज थक गये थे. ’’

Next Article

Exit mobile version