कुंबले, श्रीनाथ ने केएससीए की आम बैठक का बहिष्कार किया
बेंगलूर : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आज मौजूदा संगठन में फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की आम सालाना बैठक का बहिष्कार किया. कुंबले को 2010 में तीन साल के लिये केएससीए का अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने राज्य संस्था पर […]
बेंगलूर : पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आज मौजूदा संगठन में फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की आम सालाना बैठक का बहिष्कार किया.
कुंबले को 2010 में तीन साल के लिये केएससीए का अध्यक्ष चुना गया था. उन्होंने राज्य संस्था पर फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है और कहा कि क्रिकेट पर धनराशि के इस्तेमाल करने के बजाय 100 करोड रुपये की राशि क्लबहाउस पर खर्च करने की योजना बनायी गयी है.
गुस्साये कुंबले ने पूर्व टेस्ट खिलाडी ब्रजेश पटेल का नाम लिये बिना मीडिया से कहा, ‘‘आपको निश्चित रुप से दोस्ताना सदस्य होना चाहिए. तीन साल तक जब हम यहां थे, तो हम एक चीज सुनते रहे कि हम ‘दोस्ताना सदस्य’ नहीं थे. यह हास्यास्पद है. आप यहां क्रिकेट के विकास के लिये जुडे हो. आपको दोस्ताना सदस्यों के साथ के साथ क्रिकेट मैत्री भी होना चाहिए. हमने ये क्लबहाउस यहां बनाये थे. ’’
टेस्ट में भारत के सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले कुंबले (132 मैचों में 619 विकेट) ने केएससीए अध्यक्ष पद की भूमिका के साथ भारतीय टीम के साथियों वेंकटेश प्रसाद (उपाध्यक्ष) और जवागल श्रीनाथ (सचिव) के साथ मिलकर प्रशासन में बदलाव लाने की कोशिश की.श्रीनाथ भी बहिष्कार करने में अपने पूर्व साथी के साथ थे. उन्होंने कहा कि केएससीए अपने लक्ष्य से भटक रहा है.