डंकन फ्लेचर पर इस्तीफा देने का दबाव

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के निदेशक बनाये गये पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भले ही कहा हो कि कोच डंकन फ्लेचर की भूमिका कम नहीं हुई है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. बीसीसीआइ फ्लेचर को दरवाजा दिखाने का मन बना चुका है, लेकिन उनकी साख को देखते हुए बर्खास्तगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2014 8:55 AM

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के निदेशक बनाये गये पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने भले ही कहा हो कि कोच डंकन फ्लेचर की भूमिका कम नहीं हुई है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है.

बीसीसीआइ फ्लेचर को दरवाजा दिखाने का मन बना चुका है, लेकिन उनकी साख को देखते हुए बर्खास्तगी का फैसला नहीं ले रहा है. बोर्ड चाहता है कि फ्लेचर खुद इस्तीफा दें. इसी तरह टीम के गेंदबाजी कोच जो डावेस और फील्डिंग कोच ट्रेवर पैनी का बाहर जाना तय है.

इन दोनों को फिलहाल ब्रेक दिया गया है, लेकिन जैसे ही यह दोनों टेस्ट सीरीज में भारत की हार पर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे, उन्हें बर्खास्त कर दिया जायेगा. इससे पूर्व नवनियुक्त टीम निदेशक रवि शास्त्री ने इन अटकलों को खारिज किया है कि उनकी नियुक्ति से कोच डंकन फ्लेचर की अहमियत कम हुई है. शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा : मेरा काम सब कुछ देखना है. सभी मुझे रिपोर्ट करेंगे. यह सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए है. यह पूछने पर कि क्या फ्लेचर के दरजे पर असर पडेगा, शास्त्री ने कहा : बिल्कुल नहीं.

वह मुख्य कोच बने रहेंगे. संजय बांगड. और भरत अरुण उनके सहायक कोच रहेंगे. शास्त्री ने कहा कि उन्होंने यह काम इसलिये संभाला, क्योंकि वह टीम के लिए कुछ करना चाहते थे.

Next Article

Exit mobile version