वनडे के बेस्ट कैप्टन बनें एमएस धौनी

बर्मिंघम : महेंद्र सिंह धौनी ने आज भारत का सबसे सफल वनडे कप्तान बनने में योगदान करने के लिये अपने पूर्व और मौजूदा टीम के साथियों को प्रशंसा की. भारत ने यहां चौथे वनडे में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 की अजेय बढत हासिल की.धौनी 91 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2014 7:35 AM

बर्मिंघम : महेंद्र सिंह धौनी ने आज भारत का सबसे सफल वनडे कप्तान बनने में योगदान करने के लिये अपने पूर्व और मौजूदा टीम के साथियों को प्रशंसा की. भारत ने यहां चौथे वनडे में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3 . 0 की अजेय बढत हासिल की.
धौनी 91 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय वनडे कप्तान बन गये. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब मैंने टीम की अगुवाई करना शुरु किया था तो मुझे शानदार टीम मिली थी. और अब भी मेरे पास शानदार टीम है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उतार चढाव तो होते रहेंगे, लेकिन सभी को शुक्रिया, जिसके साथ भी मैं खेला. उनके योगदान के बिना यह संभव नहीं होता, जिन सभी सीनियर खिलाडियों के साथ मैं खेला और मेरे अंतर्गत जो खेले, सभी युवा खिलाडी.

मुझे व्यक्तिगत रुप से लगता है कि हमारी बहुत अच्छी और शानदार वनडे टीम हैं. उतार चढाव तो होते रहेंगे, लेकिन अहम चीज सकारात्मक इच्छा है. सभी खिलाडियों का शुक्रिया.’’ धौनी ने सीरीज जीतने के बाद कहा कि भारत ने प्रत्येक मैच में सुधार किया, विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मिली 1 . 3 की शिकस्त के बाद.

Next Article

Exit mobile version